झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनआईए ने की नक्सली विकास गंझू के खिलाफ कार्रवाई, अचल संपत्ति की बिक्री पर लगाई रोक - Letter to district administration

चतरा में एनआईए ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का जोनल कमांडर विकास गंझू का अचल संपत्ति की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसे लेकर एनआईए ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है. विकास गंझू एक जमाने में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था.

nia-took-action-against-naxalite-vikas-ganjhu-in-chatra
नक्सली के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 20, 2020, 8:30 PM IST

चतरा: नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का जोनल कमांडर विकास गंझू के अचल संपत्ति की बिक्री पर रोक लगा दी है. एनआईए ने इसे लेकर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है. जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के मरगाडा गांव निवासी रामदेव गंझू का बेटा विकास गंझू उर्फ वरुण उर्फ अविनाश को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का आधार स्तंभ माना जाता है. वह एक जमाने में भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था. बाद में संगठन छोड़कर वह टीएसपीसी में शामिल हो गया.

विकास गंझू के खिलाफ कई मामला

एनआईए ने पलामू जिले के पांकी थाना कांड संख्या 157/2017 दिनांक 23 नवंबर 2017 और एनआईए अनुसंधानवाद संख्या 23/2018 में विकास गंझू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोनल कमांडर की चल और अचल संपत्ति की पड़ताल करते हुए एनआईए ने खरीद-बिक्री या हस्तांरण पर रोक लगा दी है. एनआईए के पत्र में कहा गया है कि सदर प्रखंड के पकरिया गांव थाना संख्या 174, खाता नंबर 13, प्लॉट संख्या-22, रकबा आठ डिसमिल जमीन उसकी पत्नी जयंती देवी के नाम पर है.

इसे भी पढे़ं: चतरा: अफीम तस्करों पर पुलिस का कसता शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार

प्लॉट की होने वाली थी बिक्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयंती देवी प्लॉट की लाखों रुपये में बिक्री करने वाली थी. एनआईए का पत्र 19 दिसंबर को जिला प्रशासन को मिला है. पत्र मिलते ही उस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के जितने भी मामले की जांच एनआईए कर रही है, उन सभी की अचल संपत्ति चिह्नित करते हुए उसकी खरीद-बिक्री या हस्तानांतरण पर रोक लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details