झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, लोगों से भी की वोट की अपील

चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक नव विवाहित जोड़ा मतदान करने पहुंचा. ये जोड़ा शादी के मंडप से तुरंत मतदान करने पहुंचा था. वहीं, दुल्हन ने जनता से बढ़-चढ़ कर वोट करने की अपील की.

JHARKHAND ELECTION
झारखंड चुनाव

By

Published : Dec 12, 2019, 3:05 PM IST

चतरा:जिले में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. क्या आम क्या खास सभी लोकतांत्र की व्यवस्था में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित कराने को लिए व्याकुल हैं. इसका एक उदाहरण सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी स्थित मतदान केंद्र पर देखने को मिला. जहां एक नव विवाहित जोड़ा शादी के मंडप से उठकर सीधे मतदान केंद्र संख्या 235 पहुंचा और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर ससुराल के लिए विदा हो गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चतराः बीजेपी प्रत्याशी किशुन दास ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- प्रचंड महुमत से होगी जीत


इटखोरी निवासी सुरभि सौरभ की शादी देर रात बिहार के पंकज सहाय से हुई. जिसके बाद बेटी विदा होने से पहले मतदान केंद्र पहुंची और विकास के नाम पर वोट देकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया. उसके साथ उसके पति पंकज भी उसे मतदान कराने केंद्र पहुंचे थे. इस दौरान नई नवेली दुल्हन सुरभि ने न सिर्फ मतदान किया बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया और लोगों से मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details