चतराः सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव में एक सप्ताह पहले हुए संगम सिंह आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. मामले में दोषी अंचल अधिकारी जामुन रविदास के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. अंचल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले ग्रामीणों ने उपायुक्त दिव्यांशु झा से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सत्ताधारी दल के नेताओं का भी समर्थन मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने डीसी को घटना से संबंधित ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए, अविलंब कार्रवाई की मांग की है.
चतरा: संगम आत्महत्या केस में आया नया मोड़, सीओ के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - संगम सिंह आत्महत्या मामला
चतरा के सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव में एक सप्ताह पहले हुए संगम सिंह आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. मामले में दोषी अंचल अधिकारी जामुन रविदास के खिलाफ कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. अंचल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त दिव्यांशु झा से मुलाकात की.
संगम आत्महत्या मामला
ये भी पढ़ें-जिंदगी से है प्यार तो न करें हेलमेट को इनकार, जानिए इसके फायदे और कानूनी पहलू
इधर, डीसी ने भी मामले की अपने स्तर से जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर अंचल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है. इसके अलावा कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.