चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा फेंककर दहशत फैला दिया है. टीएसपीसी नक्सलियों के नाम पर गांव में फेंके गए इस हस्तलिखित पर्चे में अधिकारियों, नेताओं और डॉक्टरों को धमकी दी गई है. इस पर्ची में नक्सलियों ने विकास और सहयोग के नाम पर जनता को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूटने का आरोप लगाया.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने की पहल, मरीजों के लिए खोला गया हेल्थ हेल्पलाइन कॉल सेंटर
मंत्रियों को दी धमकी
थाना क्षेत्र के सिकीदाग गांव में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सलियों ने दो हस्तलिखित पर्चा फेंका है. इस पर्चा के माध्यम से नक्सलियों ने मंत्री, बीडीओ, सीओ, मुखिया, आंगनबाड़ी कर्मियों, डीलरों, पंचायत सेवकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को धमकी दी है. पर्चा में नक्सलियों ने क्षेत्र में विकास और गरीबों के कल्याण के नाम पर चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं में घूसखोरी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अपनी आदतों से बाज आने की चेतावनी दी है. इधर पुलिस पर्चाबाजी की सूचना पाकर मौके के लिए रवाना हो गई है
ये भी पढ़ें-धनबाद: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा
क्या लिखा है पर्ची में
इस हस्तलिखित पर्चा में नक्सलियों ने लिखा है कि अधिकारी और नेता घूसखोर नीति का त्याग करते हुए राज्य और जिले के खनिज संपदाओं को लूटने का काम बंद कर दें वरना संगठन फौजी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. साथ ही साथ नक्सलियों ने आमलोगों से भी घूसखोरों का विरोध करते हुए जागरूकता का परिचय देने की अपील की है.