चतराः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने एक बार फिर दुस्साहस किया है. माओवादियों ने सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी बाजार में सरेआम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक ईंट व्यवसायी था, उसका नाम परमेश्वर साव बताया जा रहा है. इससे बाजार में अफरा-तफरी फैल गई. दहशत में लोग सामान छोड़ कर भाग गए. बताया जा रहा है कि मुखबिरी के शक में युवक की हत्या की गई है.
मुखबिरी के शक में चतरा के पीरी बाजार में नक्सलियों ने सरेआम युवक को मारी गोली - सिमरिया के पूर्वी इलाके
![मुखबिरी के शक में चतरा के पीरी बाजार में नक्सलियों ने सरेआम युवक को मारी गोली Naxalites shot young man in Chatra's Piri bazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10276387-thumbnail-3x2-chatra.jpg)
17:31 January 17
चतरा के पीरी बाजार में नक्सलियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, ग्रामीणों ने लगाया जाम
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के छलावे में फंसते हजारों युवा, भागने पर होते है लैंडमाइंस के शिकार
इससे पहले सिमरिया के पूर्वी इलाके में एनएच 100 के किनारे इतवार बाजार में माओवादियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पीरी बाजार में वारदात से यहां नक्सली संगठन के सक्रियता बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने शव को सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ एनएच 100 पर रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों के लिए नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. वहीं वे हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे. इधर घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी ऋषभ झा, एएसपी अभियान निगम प्रसाद व सिमरिया एसडीपीओ बचन देव कुजूर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. इधर, पुलिस मौके से शव को उठाकर जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी थी. हालांकि ग्रामीण मांगों को लेकर अड़े थे.
ये भी पढ़ें-रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
पुलिस चला रही सर्च अभियान
मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में हुई है, क्योंकि जब भी इलाके में कोई घटना घटती थी या कोई नक्सल या आपराधिक गतिविधि होती थी तो वह पुलिस को हमेशा सहयोग करता था. इसी का खामियाजा आज उसे अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी है. इधर पुलिस इलाके की घेराबंदी कर घटना में शामिल नक्सलियों की धर पकड़ को लेकर सर्च अभियान चलाने में जुट गई है. पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहा है.