चतरा: जिले के कोल नगरी पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया. पंद्रह की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, कोयला लोडिंग में लगे कई वाहनों और एक लोडर को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही बचरा साइडिंग में कार्यरत सीसीएलकर्मी और असंगठित मजदूर मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद उग्रवादियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गए.