झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, डीडीसी आवास के चारदीवारी पर चिपकाया पोस्टर - चतरा में नक्सली

चतरा में नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी के सदस्यों ने उप विकास आयुक्त के आवासीय परिसर में पोस्टर चिपका दिया है. उप विकास आयुक्त का कार्यालय एनएच-99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर है. पोस्टर के जरिये पुलिस प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन को निशाना बनाया गया है.

Naxalites pasted poster on boundary wall of DDC house in chatra
नक्सली पोस्टर

By

Published : Dec 27, 2020, 9:01 PM IST

चतरा:तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी के नक्सलियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उप विकास आयुक्त के आवासीय परिसर में पोस्टर चिपकाकर पुलिस की खुली चुनौती दी है. जिस स्थान पर पोस्टर चस्पा किया गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर दो स्थानों पर पुलिस की टुकड़ी तैनात है, पहली टुकड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच परिसर में है. वहीं दूसरी टुकड़ी सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के पास तैनात है.

इसे भी पढे़ं: चतरा में माओवादियों का आधा दर्जन स्थानों पर पोस्टरबाजी, मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों को बताया चोर

इलाके में दहशत

उप विकास आयुक्त का कार्यालय एनएच-99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर है. डीडीसी के आवास के पास ही दक्षिणी और उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय और आवास है. इतना ही नहीं कुछ ही दूरी पर नाजेरथ विद्या निकेतन और डीएवी पब्लिक स्कूल है. पोस्टर उत्तरी-दक्षिणी छोटानागपुर तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति जोनल कमेटी ने चिपकाया है. पोस्टर के जरिये पुलिस प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन को निशाना बनाया गया है. वरीय अधिकारियों के आवास के चारदीवारी पर इस प्रकार का पोस्टर चस्पा करने से लोग दहशत में हैं. पोस्टर चिपकाए जाने की जानकारी कई घंटों तक तक पुलिस को नहीं थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details