झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पकौड़ा बेचने वालों से नक्सलियों ने मांगी 5 लाख लेवी, नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

चतरा में चाय-पकौड़ा बेचने वाले एक दुकानदार से नक्सलियों ने पांच लाख की लेवी मांगी है. उनके दुकान में पीएलएफआई के नाम से एक पोस्टर भी चिपकाया गया है. लेवी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले को लेकर प्रतापपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

naxalites-demand-5-lakh-extortion-from-shopkeeper-in-chatra
नक्सलियों ने दुकानदार को दी धमकी

By

Published : Dec 11, 2020, 9:21 PM IST

चतरा:जिले के नक्सल प्रभावित प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी नरेश प्रजापति से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर 5 लाख रुपये की लेवी मांगी गई है. नरेश प्रजापति चाय-पकौड़े बेचता है. नक्सलियों ने नरेश के दुकान पर पीएलएफआई के नाम से एक पर्चा भी चिपकाया है, जिसमें लेवी नहीं देने और पुलिस को बताने पर फौजी कार्रवाई कर जान से मारने की धमकी दी गई है. नरेश ने इस मामले को लेकर प्रतापपुर थाना को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

नरेश के आवेदन में लिखा है कि 'मैं अपने गांव में संचालित एक छोटे होटल में चाय और पकौड़ी बेचकर किसी तरह से परिवार चला रहा हूं, किसी अज्ञात तत्वों ने मेरे होटल की दीवार पर पीएलएफआई संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाया है, फिर बाद में मेरे मोबाईल नंबर पर कई बार फोन कर धमकियां देते हुए पांच लाख रुपये लेवी की मांग की गई, नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है', धमकी देने वाले उस शख्स ने अपना नाम सौरभ यादव बताया है. धमकी मिलने के बाद नरेश काफी सहमा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:चतराः पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

वहीं दूसरी ओर इस संबंध मे थाना प्रभारी नइम अंसारी ने बताया कि आवेदन के अलोक में प्रतापपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details