झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों का तांडव, हाइवा को किया आग के हवाले - चतरा में नक्सलियों ने हाइवा में आग लगा दी

चतरा में नक्सलियों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची टंडवा और लातेहार की बालूमाथ थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई.

naxalite set fire in hyva in chatra
नक्सलियों ने हाइवा में आग लगा दी

By

Published : May 22, 2021, 3:22 PM IST

चतरा: कोयलांचल में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया. इस बार नक्सलियों ने सीसीएल परियोजना में उत्खनन कार्य में लगी वीपीआर रेडी कंपनी की एक हाइवा में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस नक्सलियों की तलाश में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-लातेहार: TSPC का मोस्ट वाटेंड नक्सली राकेश साव गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

मामला मगध के चमातु माइंस का है. करीब 6 हथियारबंद नक्सलियों ने शुक्रवार रात को घटना को अंजाम दिया था. मौके पर टंडवा और लातेहार की बालूमाथ थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाया. पूर्व में भी टीएसपीसी नक्सलियों ने आरकेटीसी और जय अम्बे कंपनी की हाइवा में आग लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details