झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर मिटाता रहा हवस, अब भेजा गया काल कोठरी - शादी का झांसा

चतरा के सिमरिया में पुलिस ने एक युवती से यौन शोषण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लड़की के अनुसार, युवक तीन साल से यौन शोषण करता रहा. जब उससे शादी करने की बात कही तो उसने कम उम्र बताकर शादी से इनकार कर दिया.

Chatra police, latest news from Jharkhand, molestation of girl, चतरा पुलिस, झारखंड की ताजा खबरें, लड़की के साथ शोषण
सिमरिया थाना, चतरा

By

Published : Dec 8, 2019, 8:04 PM IST

चतरा: जिले के सिमरिया में पुलिस ने एक युवती से यौन शोषण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक विकास कुमार महतो बड़गांव का रहने वाला है.

प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि युवती ने सिमरिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. युवती ने पुलिस को बताया कि विकास शादी का झांसा देकर पिछले तीन साल से यौन शोषण करता रहा. जब उससे शादी करने की बात कही तो उसने कम उम्र बताकर शादी करने से इनकार कर दिया.

फिर से यौन शोषण
आवेदन के अनुसार, लड़की की शादी विष्णुगढ़ में कर दी गई. शादी के बाद फिर से विकास फोन कर परेशान करने लगा. जिसके बारे में पति को पता चला. पति ने लड़की को मायके छोड़ दिया. वहीं मायके आने के बाद विकास फिर यौन शोषण करने लगा.

ये भी पढ़ें-तीसरे चरण में राजधानी रांची सीट पर भी होगी वोटिंग, कांग्रेस का दावा- सीपी सिंह का रोकेंगे विजय रथ

आरोपी गिरफ्तार
इधर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि थाना कांड संख्या 162/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details