झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 12, 2019, 5:46 PM IST

चतरा: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में सक्रिय राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकर्ताओं की परेशानी बढ़ गई है. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एक्शन के मूड में है. इसको लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजीनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी कर दिया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्देश के तहत सभी पार्टियों को चौबीस घंटों के अंदर लोकसभा क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया गया. पत्र में कहा गया है कि तय समयावधि के भीतर अगर बैनर और पोस्टर नहीं हटाए गए, तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन समझते हुए संबंधित पार्टियों व उनके प्रतिनिधियों के खिलाफ आयोग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, जिला निर्वाचन शाखा द्वारा निर्देश जारी होते ही राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रतिनिधि भी हरकत में आ गए हैं. नगर परिषद के सहयोग से शहर व आसपास के इलाकों में लगाए गए बैनर, पोस्टर को कार्यकर्ताओं द्वारा हटाया जा रहा है. ताकि किसी भी सूरत में आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details