झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाना भगतों को मिला विधायक सीता सोरेन का साथ, कहा-आंदोलन में हरसंभव करेंगी मदद - चतरा में टाना भगत की जनसभा

झामुमो की केंद्रीय महासचिव सह जामा विधायक सीता सोरेन चतरा के टंडवा पहुंचीं. इस दौरान टाना भगत की ओर से आयोजित सभा में पहुंची. विधायक सीता सोरेन ने कहा कि आंदोलन में हरसंभव मदद करेंगी.

MLA Sita Soren reached Tana Bhagat public meeting in Chatra, Tana Bhagat public meeting in Chatra, news of Tana Bhagat, चतरा में टाना भगत की जनसभा में पहुंची विधायक सीता सोरेन, चतरा में टाना भगत की जनसभा,  टाना भगत की खबरें
सीता सोरेन

By

Published : Oct 16, 2020, 4:10 PM IST

चतरा: जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलित टाना भगत को अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो का साथ मिल गया है. टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करने झामुमो की केंद्रीय महासचिव सह जामा विधायक सीता सोरेन टंडवा पहुंचीं. इस दौरान एक दिवसीय दौरे पर जामा पहुंचीं विधायक ने थेथांगी गांव में आयोजित टाना भगत के जनसभा में शिरकत की.

देखें पूरी खबर

'अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन'

मौके पर सीता सोरेन ने टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वाले टाना भगत को आज अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, अपने आप में ये बड़ी विडंबना है.

ये भी पढ़ें-मूर्तिकारों के चेहरे पर नहीं दिख रही दुर्गा पूजा की खुशी, सरकारी गाइडलाइन के आगे हैं मजबूर

'नकारात्मक कोशिशें नाकाम होंगी'

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता पर काबिज हेमंत सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है. ऐसे में सरकार टाना भगत का हरसंभव मदद करेगी. सीता सोरेन ने कहा कि जमीन लेकर भी सीसीएल टाना भगतों को नौकरी और मुआवजा नहीं देना उसकी मनमाने रवैए को दर्शाता है. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में अगले चार सालों तक हेमंत सोरेन की ही सरकार रहेगी. विपक्षियों की सत्ता हासिल करने कि हर नकारात्मक कोशिशें नाकाम होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details