चतरा: जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलित टाना भगत को अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो का साथ मिल गया है. टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करने झामुमो की केंद्रीय महासचिव सह जामा विधायक सीता सोरेन टंडवा पहुंचीं. इस दौरान एक दिवसीय दौरे पर जामा पहुंचीं विधायक ने थेथांगी गांव में आयोजित टाना भगत के जनसभा में शिरकत की.
'अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन'
मौके पर सीता सोरेन ने टाना भगत के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने वाले टाना भगत को आज अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, अपने आप में ये बड़ी विडंबना है.