झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

समाज पर कलंक...नाबालिगों को बातचीत करते पकड़ा तो करा दी शादी, कसेगा शादी कराने वालों पर शिकंजा - चतरा में नाबालिग बच्चों की शादी

चतरा में नाबालिगों पर प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाकर उनका बाल विवाह करा दिया गया. इस बाल विवाह में कई जिम्मेदार लोग शामिल हुए. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

minor got married in chatra
नाबालिग की शादी

By

Published : May 24, 2021, 5:58 PM IST

चतराः जिले के हंटरगंज खूंटीकेवाल गांव में नाबालिग बच्चों पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर समाज के ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों ने बाल विवाह करा दिया. खूंटीकेवाल के शिव मंदिर में दोनों बच्चों की जबरन शादी करा दी गई. बाल विवाह को संपन्न कराने में गांव के जिम्मेदार व्यक्ति भी शामिल हुए. मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक की टीम जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-बाल विवाह: नाबालिग लड़की की एक सप्ताह में दूसरी बार मांग में सिंदूर भरने की शर्मनाक वारदात

गाजे-बाजे और भीड़ के साथ नाबालिग की शादी
शादी से एक दिन पूर्व दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने बातचीत करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद दोनों पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर समाज के लोगों ने शादी कराने का फरमान जारी किया. समाज के फरमान के अनुसार दूसरे दिन गाजे-बाजे और भीड़ के साथ शिव मंदिर में दोनों का शादी करा दी गई. नाबालिग बच्ची सकिंद्र भुइया की पुत्री और नाबालिग बच्चा गोलकी भूईया का पुत्र है. बच्चों की शादी कराने में कई लोगों ने अपना सहयोग भी दिया. कुछ गणमान्य लोगों ने तो दूल्हा दुल्हन की पोशाक भी अपने पैसे से खरीदी. वहीं कुछ लोगों के विरोध करने पर समाज के लोगों ने नाराजगी प्रकट की.


शादी में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा
नाबालिग बच्चों का शादी का वीडियो वायरल होने के बाद सीओ मिथलेश कुमार ने मामले का संज्ञान लिया. इसके बाद शादी में शामिल लोगों से पूछताछ के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया. उन्होंने नाबालिगों की शादी कराने में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. गांव पहुंचकर सीओ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बाल विवाह कानूनन अपराध
इस मामले में थाना प्रभारी राजीव रंजन भी छानबीन में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि इस बाल विवाह को कराने में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसे कराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details