झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में भीड़ का दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने एक व्यक्ति और बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा - brutally beaten up on charges of mobile theft in chatra

चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे समेत दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

minor were brutally beaten
भीड़ का क्रूर चेहरा

By

Published : Aug 20, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:01 PM IST

चतरा: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे समेत दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के मुताबिक भीड़ के द्वारा पहले दोनों को रस्सी में बांधा गया, उसके बाद सड़क पर घसीटते हुए दोनों की बेरहमी से भीड़ ने डंडे से पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बाद चतरा पुलिस हरकत में आ गई है और एसपी ऋषभ झा ने एसडीपीओ और हंटरगंज थाना प्रभारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दे दिया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में जिस सख्स द्वारा बच्चे व एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही उस सख्स का नाम सुशील सिंह है और वह सरकारी शिक्षक है.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन क्लास में बाधा बन रहा नेटवर्क, दांव पर भविष्य

जबकि दूसरा कोबना पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पति संजय दांगी है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जहां पुलिस आरोपियों के धर-पकड़ में जुटी है. वहीं सभी आरोपी कार्रवाई के डर से फरार बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 20, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details