चतराः जिला में पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव के सीनपुर में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारा और कोई नहीं उसका ही नाबालिग बेटा है. परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर मामले का अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल टांगी के साथ आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
नाबालिग बेटे ने उतारा मौत के घाट इसे भी पढ़ें- चतरा: 5 लाख रुपये की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सिंघानी और भुराही नदी में बाढ़ आने की वजह से पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी. बाढ़ की वजह से पुलिस को 50 किलीमीटर घुम कर सिमरिया-लेपो के रास्ते सीनपुर गांव जाना पड़ा. जबकि घटनास्थल से पत्थलगड़ा थाना की दूरी महज चार किलोमीटर है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बिहारी गंझू शराब के नशे में धुत होकर अपनी बेटी और पत्नी सविता देवी के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा था.
जिसके बाद उसका नाबालिग बेटा बीच-बचाव करने पहुंचा. लेकिन बिहारी ने बेटे के साथ भी मारपीट कर दी. जिससे गुस्साए पुत्र ने अपने शराबी पिता पर टांगी से प्रहार कर दिया. इसमें बिहारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बिहारी हाल के दिनों में ही जेल से छूट कर आया था. घर में वह परिजनों से बराबर मारपीट करता रहता था.