झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित खरे ने किया चतरा का दौरा, कहा-झारखंड में है पर्यटन की असीम संभावना - झारखंड समाचार

झारखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर प्रचारित करने के उद्देश्य से अधिकारियों संग बैठक करने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे एक दिवसीय दौरे पर चतरा आए. इस मौके पर उन्होंने झारखंड के पर्यटन स्थलों को देश-दुनिया के मानचित्र पर लाने के प्रयासों पर बल दिया.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे चतरा में

By

Published : Jul 28, 2019, 8:38 PM IST

चतरा: भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे एक दिवसीय दौरे पर चतरा के इटखोरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर के डाक बंगला परिसर में जिले के अधिकारियों और मंदिर में पांच सौ करोड़ रुपये के लागत से हो रहे विकास का मास्टर प्लान तैयार कर रहे कर्नाटक की आईडेक कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

देखें पूरी खबर

मौके पर उन्होंने रांची से रजरप्पा, भद्रकाली, पारसनाथ, देवघर, बासुकिनाथ, मलूटी होते हुए तारापीठ तक सर्किट बनने की बात कही. सूचना सचिव ने यह भी कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाओं के साथ-साथ विभिन्न धर्मों का संगम स्थल भी है. ऐसे में प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए पर्यटन स्थलों को विकसित करना जरूरी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

chatra news

ABOUT THE AUTHOR

...view details