चतरा: दो दिवसीय चतरा दौरे पर सूबे के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च के बाद चतरा जिलेवासियों को जिले में व्याप्त बिजली संकट से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. मार्च महीने में जिले की अति महत्वाकांक्षी चोरकारी पावर ग्रिड की शुरुआत हो जाएगी. ग्रिड का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
मंत्री ने कहा कि पावर ग्रिड के उद्घाटन के बाद चतरा जिला मुख्यालय को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 22 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था को अमली जामा पहना दिया जाएगा. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जिले के इटखोरी प्रखंड में निर्माणाधीन चोरकारी पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है.