झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, कहा- झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त

झारखंड के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा में कोरोना योद्धाओं के बीच गमछा, साबुन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि झारखंड में जितनी तेजी से कोरोना ने अपना पांव पसारा है. उतनी ही तेजी से प्रदेश कोरोना मुक्त भी होगा.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
Minister Satyanand Bhokta honored Corona warriors in Chatra

By

Published : May 23, 2020, 7:05 PM IST

चतरा: झारखंड में जितनी तेजी से कोरोना ने अपना पांव पसारा है. उतनी ही तेजी से प्रदेश कोरोना मुक्त भी होगा. रेड जोन रांची का हिंदपीढ़ी जैसा हॉटस्पॉट भी कोरोना मुक्त हो चुका है. पलामू के भी सभी मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब बारी बोकारो, गढ़वा, रांची और चतरा का है. एक दो दिनों में ये जिले भी कोरोना से मुक्त हो जाएंगे.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन

झारखंड के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा के सदर थाना में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए दिन-रात जान जोखिम में डाल लोगों की रक्षा में जुटे पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया, साथ ही सभी के बीच गमछा, साबुन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान भगवान के घर पर कब्जा! दुमका में मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण

कोरोना से जितेंगे जंग

इस दौरान मंत्री ने कहा कि दिन-रात जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले रक्षकों की रक्षा करना भी उनकी जवाबदेही है. जब तक ये सुरक्षित नहीं रहेंगे, समाज भी सुरक्षित नहीं रह सकता है. ये जवान सड़कों पर कड़ी धूप में देश और राज्य की रक्षा में जुटे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में हम जागरूकता और सावधानी की बदौलत कोरोना से जंग जीतेंगे और सभी कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर सकुशल अपने घर लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details