चतरा: देश में महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस (COVID-19) भले ही झारखंड में अबतक एंट्री नहीं मार पाया हो, लेकिन उसके बावजूद यहां केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार इसके रोकथाम में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही. सरकार ने सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि सभी संभावित संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा सके.
तो वहीं विधायक भी अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति गंभीर हो गए हैं. इस निमित से मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानन्द भोगता ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा कदम उठाया है. वहीं सरकार के विपक्षी विधायकों का भी खुलकर साथ मिलने लगे हैं. नेता अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो गए हैं. इस निमित सिमरिया विधायक ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र लोगों के सुरक्षा के प्रति बड़ा कदम उठाया है. विधायक ने अपने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने को लेकर 20 लाख राशि की अनुशंसा की है.