चतरा: देशभर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. वहीं, दूसरी और चतरा जिले में लंबे समय से चुप्पी साधे बैठे टीएसपीसी उग्रवादियों के एक दस्ते ने जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के मांझीपारा गांव में हमला कर जमकर उत्पात मचाया.
उग्रवादियों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को घर से निका कर बेहरमी से पिटाई की, जिससे 7 लोग घायल हुए हैं. उनके शरीर पर कई चोटिल निशान हैं. उग्रवादियों ने सभी ग्रामीणों को खुली चुनौती देते हुए गांव छोड़कर जाने का एलान किया. ऐसा न करने पर गोली मार देने और घर मे बंद कर फूंक देने की चेतावनी देते हुए गांव में ही करीब 8 से 10 बार हवाई फायरिंग की.
ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट और हवाई फायरिंग का कारण भूमि विवाद है, जिस भूखंड को लेकर गांव के खैरवारों ने तीन दशक तक भाकपा माओवादी उग्रवादियों के साथ खूनी संघर्ष किया. कई परिवार की जान भी चली गईं. उसी जमीन को लेकर अब टीएसपीसी ने मोर्चा खोल दिया है.