चतरा: कोरोना संक्रमण की समस्या के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों का जिले में आगमन निरंतर जारी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से राज्य सरकार लगातार मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने के अभियान में जुटी है.
इसी क्रम में पंजाब के विभिन्न जिलों में फंसे चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों प्रवासी मजदूर चतरा पहुंचे. बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन पहुंचे. जिसके बाद सभी मजदूरों को दो बसों से चतरा जिला मुख्यालय स्थित जिलास्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया. जहां कोविड-19 जांच हेतू सैंपल लिया गया. जिसके बाद सभी मजदूरों को सरकारी वाहन से उनके गृह प्रखंड मुख्यालय भेजा गया.