चतरा: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चतरा के बाबा घाट मैदान में चुनावी हुंकार भरेंगी. इस दौरान प्रदेश में पार्टी के विस्तार को लेकर वो विपक्षी दलों के नेताओं पर राजनीतिक वार भी करेंगी. बसपा सुप्रीमो पार्टी प्रत्याशी नागेश्वर गंझू के पक्ष में चुनावी जनसभा में शिरकत करेंगी.
झारखंड में बसपा सुप्रीमो मायावती बजाएंगी चुनावी शंखनाद, चतरा-पलामू में करेंगी जनसभा - undefined
इस दौरान मायावती शहर से सटे बाबा घाट मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद पलामू के गढ़वा में आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत करेंगी. मायावती के कार्यक्रम को लेकर चतरा में पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की ओर से व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है.
बाबा घाट मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण कराने के साथ ही लोगों की जनसभा में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. बसपा नेताओं के अनुसार पार्टी सुप्रीमो के साथ कई स्टार प्रचारक भी चतरा पहुंचेंगे. मायावती हेलीकॉप्टर से बाबा घाट मैदान पहुंचेगी. उसके बाद वो वहीं कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पलामू जाएंगी.