रांची/हैदराबादः चतरा सीट को लेकर पक्ष और विपक्ष सबको माथा-पच्ची करनी पड़ी. महागठबंधन के तहत ये सीट कांग्रेस को मिली. पार्टी ने विधायक मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस ने चतरा में मनोज यादव पर जताया है भरोसा, बरही से हैं मौजूदा विधायक - चतरा
बरही विधायक मनोज यादव हैं चतरा से कांग्रेस प्रत्याशी. जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल.
मनोज कुमार यादव, कांग्रेस प्रत्याशी
मनोज कुमार यादव चतरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं. 63 साल के मनोज यादव बरही के विधायक हैं. उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है. 2005 में वो पहली बार बरही से विधायक बने. 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में वो हार गए. 2014 में फिर से चुनाव लड़े, इस बार उन्हें जीत हासिल हुई. सोशल मीडिया पर इनका भी कोई अकाउंट नहीं है. इनके पास लगभग 2 करोड़ रूपए की संपत्ति है.
Last Updated : Apr 28, 2019, 11:57 PM IST