चतराः जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जोरि गांव में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. दरअसल आसमानी कहर से मवेशी चरा रहे एक युवक सहित एक मवेशी और दो बकरियों की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-JPCC ने एनजीटी जुर्माने को लेकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को ठहराया दोषी, सीएम से की जांच की मांग
राजपुर थाना क्षेत्र के जोरि गांव के 35 वर्षीय राजू दांगी अपने मवेशी और बकरी को जंगल में चराने गया था. अचानक बूंदाबांदी और गरज होने लगी. इससे बचने के लिए राजू पेड़ के नीचे चला गया. वज्रपात होने से राजू और पशु उसकी चपेट में आ गए, जिससे उसकी, एक मवेशी और दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. राजू की मृत्यु के बाद घर परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अंचल अधिकारी पप्पू रजक ने कहा कि वज्रपात से मौत हुई है. आपदा प्रबंधन से मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दिए जाने वाला लाभ मिलेगा. वहीं, पशु चिकित्सक को मवेशी और बकरी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट शीघ्र सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है.