झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः खेत से व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - पाकुड़ में आपराधिक मामले

पाकुड़ में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

man-dead-body-recovered-in-pakur
शव बरामद

By

Published : May 14, 2021, 1:11 PM IST

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ाः कुएं में व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

शुक्रवार को इशाकपुर गांव में खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मामले की सूचना मुफसिल थाने को दी गई. सूचना मिलते थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान अंसारुल शेख के रूप में की गई.

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की एक आंख बुरी तरह जख्मी है और शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए लिखित शिकायत की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details