चतराः जिले में ड्रग्स का कारोबार धीरे-धीरे पांव पसार रहा है, इसकी जद में युवा पीढ़ी आती जा रही है. पुलिस कप्तान ऋषभ झा ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि यहां ड्रग्स का कारोबार फल-फूल रहा है. शहर के ही कुछ युवक इस धंधे में लगे हैं और 16 वर्ष से 20 वर्ष तक के युवाओं को सिगरेट में ड्रग्स पिलाकर युवा पीढ़ी को तबाह करने में लगे हैं. इसी सूचना पर काम करते हुए उन्होंने लाइन मुहल्ला स्थित महुआ चौक से फिरोज नामक तस्कर को धर दबोचा. उसके पास से 10 ग्राम ड्रग्स के साथ साथ कई सिगरेट बरामद किए, जिसमें ड्रग्स भरे हुए थे.
चतराः ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार, 10 ग्राम ड्रग्स और सिगरेट बरामद - चतरा में युवक गिरफ्तार
चतरा में पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 10 ग्राम ड्रग्स और सिगरेट बरामद किए गए है. मामले में एसपी ने कहा कि एक भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें-PM के जन्मदिन पर NSUI ने मनाया बेरोजगारी दिवस, लगाई जूते पॉलिश की दुकान
एसपी ने की सहयोग की अपील
एसपी ने बताया कि फिरोज ने इस धंधे में लगे अन्य तस्करों के साथ-साथ शहर में इसका सेवन करने वाले युवाओं के नाम भी बताए हैं, जिनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. साथ ही बताया कि युवाओं को नशे के गिरफ्त में आने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. अभिभावक के साथ-साथ शहर के अन्य बुद्धिजीवियों को भी इसमें सहयोग करने की अपील की गई है. इधर पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से शहर के लोगों में उनके प्रति विश्वास बढ़ गया है. एसपी ने कहा कि एक भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.