झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आस्था के घाट पर श्रद्धा का अर्ध्य, अहले सुबह भगवान भास्कर को दिया जाएगा अर्ध्य - Pooja Archana

आस्था का प्रतीक छठ पूजा छठ व्रती पूरा निष्ठा और विधि विधान से चार दिनों तक भगवान सूर्य की आराधना में लीन रहती हैं. श्रद्धालुओं ने आस्था के घाट पर श्रद्धा से डुबकी लगाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

आस्था के घाट पर श्रद्धा का अर्ध्य

By

Published : Apr 11, 2019, 11:25 PM IST

चतरा: आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने आस्था के घाट पर श्रद्धा से डुबकी लगाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इस दौरान छठ व्रतियों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद भगवान सूर्य की आराधना कर घर परिवार की उन्नति की कामना की.

आस्था के घाट पर श्रद्धा का अर्ध्य

पूजा को लेकर शहर के छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला बल के साथ-साथ जिला बल के जवानों की तैनाती की गई थी. शुक्रवार की अहले सुबह भगवान भास्कर को अर्ध्य के साथ महा पर्व संपन्न हो जाएगा.

गौरतलब है कि आस्था का प्रतीक छठ पूजा के दौरान छठ व्रती पूरा निष्ठा और विधि विधान से चार दिनों तक भगवान सूर्य की आराधना में लीन रहती हैं. पहले दिन स्नान ध्यान करने के बाद शुद्ध प्रसाद ग्रहण करती है. जबकि दूसरे दिन भगवान को खीर का भोग लगाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details