चतराःस्थानीय पुलिस को अफीम तस्करों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार व सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम और इलाके से अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर राम उत्सव को अफीम के केक के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 24 किलो 800 ग्राम गीला अफीम व तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध चतरा में दो अलग-अलग मामले दर्ज थे. इसके अलावा उसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस भी कर रही थी.
चतराः पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय अफीम तस्कर, भारी मात्रा में माल बरामद - चतरा में 25 किलो अफीम बरामद
![चतराः पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय अफीम तस्कर, भारी मात्रा में माल बरामद अफीम तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10226342-thumbnail-3x2-chatra.jpg)
अफीम तस्कर गिरफ्तार
14:03 January 13
चतराः पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय अफीम तस्कर, भारी मात्रा में माल बरामद
अफीम तस्कर गिरफ्तार
Last Updated : Jan 13, 2021, 5:07 PM IST