झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले मंदिर अब कोर्ट में शादी करेंगे दारोगाजी, ससुराल वालों से डरकर पुलिस से मांग रहे सुरक्षा - Love story of Chatra sub inspector

चतरा के जोरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को प्यार के चक्कर में खौफ के साये में जीना पड़ रहा है. ससुराल वालों से डरे दारोगाजी खाकी वाले दूसरे साथियों से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

Sub Inspector Deepak Kumar and his girlfriend
सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और उसकी प्रेमिका

By

Published : Aug 28, 2021, 9:58 AM IST

चतरा: पेशे से पुलिसकर्मी हैं तो क्या हुआ सीने में दिल तो इनके भी है, जो धड़कता है. लेकिन इस धड़कन ने जोरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मुसीबत में डाल दिया. इश्क में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका से घर वालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी तो रचा ली. लेकिन अब ससुरालवालों से डरकर पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बच्चों ने खोली मां की पोल, प्रेमी के लिए की पति की हत्या, पहुंची जेल

बोकारो में करेंगे कोर्ट मैरिज

परिवार वालों के विरोध को देखते हुए जोड़ा कोर्ट में भी शादी करना चाहता है. इसके लिए प्रेमी जोड़े ने बोकारो में कोर्ट में शादी करने का फैसला लिया है. इधर लड़की के परिजनों ने दारोगा जी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया है.

लड़की का घर वालों पर आरोप

दारोगा से शादी करने बोकारो पहुंची लड़की की मानें तो उसके घर वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. लड़की ने कहा कि वे बालिग हैं और उसने खुद अपने प्रेमी से शादी की है. वहीं सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों के प्रेशर पर भी रानी के कहीं और शादी से इंकार के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी गई. पिटाई से परेशान रानी ने घर छोड़ दिया और फिर दोनों ने मंदिर में शादी कर लिया. अब दोनों कोर्ट में शादी करने बोकारो पहुंचे हैं.

सुरक्षा की मांग

बता दें कि दीपक हजारीबाग का रहने वाला है और उसने साल 2008 में पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी. यहां उसकी पदस्थापना चतरा जिले में है. दीपक का कहना है कि दोनों को सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि ससुराल वालों से जान का खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details