झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में पानी के लिए मचा हाहाकार, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन - Former minister satyanand bhokta

झारखंड में कई जगह पानी की समस्या है. इसे लेकर लोगों का प्रदर्शन होते रहता है. चतरा में भी कई महीनों से जलापूर्ति ठप रहने के कारण पीने के पानी की किल्लत हो रही है. स्थानीय लोगों ने समस्याओं का समाधान के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.

पानी के लिए प्रदर्शन

By

Published : Aug 27, 2019, 6:20 AM IST

चतरा:चतरा में कई महीनों से जलापूर्ति ठप है, जिसके कारण बरसात के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या हो गई है. स्थानीय लोगों ने कई बार पेयजल विभाग के अधिकारियों से पानी की आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने की मांग की, लेकिन स्थिति जस का तस रह गया है.

देखें पूरी खबर

पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर रविवार को स्थानीय लोगों ने डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में गैलन और बाल्टी लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सामने आक्रोश जताया. लोगों विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले भी सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता और वार्ड पार्षद मनोज प्रधान के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली थी.

इसे भी पढ़ें:-धर्मेंद्र प्रधान ने की चतरा में इस्पात कारखाना खोलने की घोषणा, कहा- झारखंड में संसाधनों की भरमार

आक्रोशित लोगों ने बताया कि महीनों से जलापूर्ति ठप रहने के कारण बरसात के मौसम में भी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पेयजल विभाग के अधिकारियों मुलाकात की, लेकिन अधिकारी बस आश्वासन देते रहे.

इसे भी पढ़ें:-चतरा: बैंक लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, बिहार पुलिस की मदद से एक गिरफ्तार

धरना खत्म करने से पहले स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शहर के कई स्थानों पर उत्पन्न तकनीकी खराबी को दुरुस्त कराने, आपूर्ति कंपनी के संवेदक का निविदा रद्द कर किसी दूसरे संवेदक का चयन करने की मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि यदि दो सितंबर तक उपायुक्त मांगे पूरी नहीं करवाते तो पांच सितंबर से आमरण अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details