चतरा:ईटीवी भारत की पहल से एक मरीज की जान बच गई. जिला के लिबदा गांव की रहने वाली एक महिला को बुधवार सुबह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. सिमरिया रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण सुबह से लेकर रात तक महिला और उनके परिजन दर-दर भटकते रहे. आधी रात को महिला के परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें:राजद सुप्रीमो के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू
ईटीवी भारत ने निभाया दायित्व
ईटीवी भारत की टीम ने अपना दायित्व निभाते हुए मरीज को सबसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने चिकित्सक प्रभारी से अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने की बात बताई. चिकित्सा प्रभारी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई.
चतरा में ईटीवी भारत की पहल के बाद महिला को ऑक्सीजन मिला. ईटीवी भारत की पहल के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंची और मरीज की जान बची. इस पहल को लेकर मरीज के परिजनों ने ईटीवी भारत की टीम का शुक्रिया अदा किया. मरीज के परिजनों ने कहा कि ईटीवी भारत की टीम की वजह से महिला की जान बच पाई है, लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है.