झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा- सत्ता के लालच में विधायकों की करते हैं चोरी - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में चतरा में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां वह यादव महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता को समर्थन देने आए थे. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए तीखे तंज कसे और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

Leader of Opposition Tejashwi Yadav targeted  BJP in Chatra
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 29, 2019, 7:51 AM IST

चतरा:पहले चरण के मतदान में अब बस एक दिन का ही समय बचा है. वहीं, जनता से वोट की अपील और विपक्षी पर तंज कसने का दौर भी अब उफान पर है. जिसके चलते चुनावी जनसभा में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और रघुवर सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लिया. तेजस्वी ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर विकास के बजाय स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और बिहार के हमारे पलटू चाचा सत्ता के लोभी हैं.

देखें पूरी खबर


बीजेपी रातों-रात सरकार बदलने का करती है खेल
बीजेपी पर तीखे तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी की तुलना चोरों और अपराधियों से करते हुए कहा कि ये लोग रात के अंधेरे में अच्छे काम करते हैं. लोकतंत्र का हनन कर रातों-रात सरकार बदल देते हैं और कहते हैं कि राज्य के विकास और प्रगति के लिए यह जरूरी था. उन्होंने चुनावी मंच से बीजेपी और नीतीश कुमार को ललकारते हुए कहा कि अगर इन लोगों में सत्ता सुख भोगने की चाहत नहीं थी तो रातों-रात सरकार बदलने के बजाय जनता की अदालत में जाते. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निजी हमला करते हुए उन्हें झारखंड का विकास करने के बजाय अलग ही मिजाज में रहने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-चंदनकियारी में हुए अद्भुत विकास के काम, जनता फिर बनाए डबल इंजन की सरकार: अमर बाउरी


कमल छाप साबुन से होंगे भ्रष्टाचार के दाग साफ
तेजस्वी ने कहा कि कमल छाप साबुन के उपयोग से भ्रष्टाचार के सारे दाग धुल जाते हैं. उन्होंने बीजेपी को झूठे और जुमलेबाजों की पार्टी करार देते हुए कहा कि आज अगर लालू यादव और हम अपने विचारों को त्याग कर बीजेपी से समझौता कर लिए होते तो लालू जेल के बजाय घर मे होते. उन्होंने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार से झारखंड को अलग हुए करीब 19 वर्ष हो गए हैं. यहां करीब 16 वर्षों तक बीजेपी शासन में रही. बावजूद इसके रघुवर दास कहते हैं कि झारखंड गरीब है. ऐसे में अगर झारखंड गरीब है तो इसकी सारी जवाबदेही भाजपाइयों को लेनी पड़ेगी. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन कर रही है. उन्होंने महाराष्ट्र प्रकरण पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अब विधायक भी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के लोग सत्ता के लालच में विधायकों की भी चोरी कर रहे हैं. तेजस्वी ने बीजेपी पर हिंदु-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान-कश्मीर के मुद्दे पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.


चोरों और क्रिमिनल की तरह रातों-रात खेल करते हैं पलटू चाचा
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह लोग क्रिमिनल और चोरों की तरह रात में खेल करते हैं. नीतीश और सुशील मोदी पर जनता से विश्वासघात करते हुए सत्ता सुख में चूर रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन पर विश्वास जताते हुए अपने उम्मीदों के अनुरूप सरकार चुनी थी, लेकिन सत्ता लोभी बीजेपी के लोगों ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर रातों-रात मतदाताओं की भावनाओं पर कुठाराघात करते हुए सरकार ही बदल दी. उन्होंने कहा कि कल तक बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी की उपाधि देने वाले आज उनके साथ मिलकर झूठ और अफवाह की राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details