चतरा:झारखंड से यूपी, एमपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. लेकिन चतरा जिले के सिमरिया रेफरल अस्पताल में ही ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजने के लिए मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़े-धनबाद: निजी अस्पताल में मौत के बाद हंगामा, कोविड के नाम पर लाखों की वसूली का आरोप
अस्पताल में ऑक्सीजन की मारामारी
सिमरिया रेफरल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमरा गई है. यहां ऑक्सीजन की मारामारी मची है. इधर अस्पताल में मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. मरीजों के परिजनों से कहा जा रहा है कि, या तो अपना ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर आओ, या मरीज को कहीं और ले जाओ. अब परिजन अपनों की जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
ऑक्सीजन के लिए विधायक ने दिए 10 लाख
स्थानीय विधायक किशुन दास ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी न हो और आम लोगों की जान बचाई जा सके, इसके लिए उन्होंने 10 लाख की राशि दी है. उन्होंने आगे कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी, टंडवा और सिमरिया रेफरल अस्पताल में जल्द ऑक्सीजन उपलब्ध करवा दिया जाएगा.