चतरा: मातृभूमि की रक्षा में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को चतरा में श्रद्धांजलि दी गई. शहर के गोपाल वाटिका में आयोजित शिक्षक संघ के जिला स्तरीय मिलन समारोह में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने और संघ के प्रतिनिधियों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
चतरा पहुंचे श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि - पुलवामा शहीद
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा पहुंचे. इस दौरान शहर के गोपाल वाटिका में आयोजित शिक्षक संघ के जिला स्तरीय बैठक के मिलन समारोह में उन्होंने और संघ के प्रतिनिधियों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें-पुलवामा हमले की आज दूसरी बरसीः गुमला के विजय सोरेंग भी हुए थे शहीद, परिजनों को नहीं मिली मदद
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज का दिन अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर देश के खातिर जान देने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में देश के विभिन्न राज्यों के 40 जांबाज ने अपनी कुर्बानी दी थी, जो न सिर्फ हमारे लिए गौरव की बात है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए भी यह सकारात्मक संदेश है. मंत्री ने कहा कि शहीदों के सम्मान में आज पूरा देश खड़ा है, शहीदों के आदर्शों को अपनाकर हमें देश को प्रगति के पथ पर ले जाना है, यही आज के युवा पीढ़ी को अपनाने की जरूरत है.