चतरा: राज्य के श्रम-नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने तीन दिवसीय दौरे में शुक्रवार को चतरा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा और उसके नेताओं के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में वो कोरोना जैसे संकटकाल में भी बेहतर काम करने वाली प्रदेश की हेमंत सरकार पर ओछी बयानबाजी कर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं.
चतरा में बोले श्रम मंत्रीः विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, बेहतर काम कर रही हेमंत सरकार - झारखंड बीजेपी
तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चतरा पहुंचे सूबे के श्रम-नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी भाजपा और उसके नेताओं के पास आज कोई मुद्दा नहीं बच गया है.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता
इसे भी पढ़ें- चतराः 20 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना काल में लोगों की सेहत और जान की रक्षा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है. अब तक 50 और 60 के गति में राज्य में चलने वाली विकास की गाड़ी नए साल में 120 की स्पीड से दौड़ेगी. विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा.
Last Updated : Jan 29, 2021, 7:36 PM IST