झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में बोले श्रम मंत्रीः विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, बेहतर काम कर रही हेमंत सरकार - झारखंड बीजेपी

तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को चतरा पहुंचे सूबे के श्रम-नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी भाजपा और उसके नेताओं के पास आज कोई मुद्दा नहीं बच गया है.

labor minister targeted bjp in chatra
मंत्री सत्यानंद भोक्ता

By

Published : Jan 29, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 7:36 PM IST

चतरा: राज्य के श्रम-नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने तीन दिवसीय दौरे में शुक्रवार को चतरा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा और उसके नेताओं के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में वो कोरोना जैसे संकटकाल में भी बेहतर काम करने वाली प्रदेश की हेमंत सरकार पर ओछी बयानबाजी कर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं.

श्रम मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
श्रम मंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा शासनकाल में ही प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग के अवैध उद्योग संचालित होते थे. आज राज्य के विभिन्न जिलों में आइएस से लेकर बीडीओ-सीओ तक जो भी अधिकारी पदस्थापित हैं, उनका पदस्थापन भाजपा शासनकाल में ही हुआ है. इसके बावजूद भाजपा के लोग हेमंत सरकार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चलाने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की गंदी साजिश रच रहे हैं. पांच साल तक प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा और उसके नेता बेहतर काम करते तो ना तो आज प्रदेश की यह दशा होती और ना वो सत्ता से बेदखल होते.

इसे भी पढ़ें- चतराः 20 लाख के ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना काल में लोगों की सेहत और जान की रक्षा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है. अब तक 50 और 60 के गति में राज्य में चलने वाली विकास की गाड़ी नए साल में 120 की स्पीड से दौड़ेगी. विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Jan 29, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details