चतरा:सूबे के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने विवादित लैंड म्यूटेशन बिल मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिल को अभी कैबिनेट ने पास किया है. कैबिनेट में पास होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है, जिसके बाद सरकार बिल पर गहनता से काम कर रही है.
प्रवासी मजदूरों को रोजगार की दिशा में जोड़ने का चल रहा काम
श्रम मंत्री ने कहा कि बिल में व्याप्त त्रुटियों पर गहनता से विचार करते हुए उसे दुरुस्त करने के बाद ही विधानसभा में पेश किया जाएगा. सरकार बिल को लेकर चल रहे विरोध और त्रुटियों पर गहनता से विचार कर रही है. सिमरिया पहुंचे मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में पूरी तरह से कृत संकल्पित है और इस निमित्त कारगर पहल करते हुए सरकार ने लेबर नेट कंपनी के साथ एक करार किया है, जिसके माध्यम से मजदूरों के कौशल के हिसाब से उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.