चतरा: श्रम विभाग ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात दी. काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में आने-जाने जाने वाले मजदूरों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए में श्रम विभाग ने पहल की है. विभाग ने राज्य के बड़े रेलवे स्टेशनों और बस पड़ावों पर श्रमिक विश्राम गृह बनाने का फैसला लिया है. चतरा में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि विभाग मजदूरों की मदद और उत्थान के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित है.
श्रम मंत्री ने कहा है कि दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में जाने वाले या वहां से लौट कर आने वाले प्रवासी मजदूर आवागमन के दौरान वाहनों और ट्रेनों के नहीं होने की वजह से रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर परेशान होते हैं. होटलों में रहने और खाने के चक्कर में मजदूरों के जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ जाता था.