झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chatra News: प्रवासी मजदूरों को श्रम विश्राम गृह की सौगात, रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर मिलेगी विशेष सुविधा - चतरा न्यूज

रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले या फिर बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए अब रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विश्राम गृह बनेंगे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इसकी घोषणा की है.

Chatra News
Chatra News

By

Published : May 2, 2023, 9:21 AM IST

सत्यानंद भोक्ता, मंत्री

चतरा: श्रम विभाग ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात दी. काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में आने-जाने जाने वाले मजदूरों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए में श्रम विभाग ने पहल की है. विभाग ने राज्य के बड़े रेलवे स्टेशनों और बस पड़ावों पर श्रमिक विश्राम गृह बनाने का फैसला लिया है. चतरा में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि विभाग मजदूरों की मदद और उत्थान के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित है.

श्रम मंत्री ने कहा है कि दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में जाने वाले या वहां से लौट कर आने वाले प्रवासी मजदूर आवागमन के दौरान वाहनों और ट्रेनों के नहीं होने की वजह से रेलवे स्टेशन और बस पड़ाव पर परेशान होते हैं. होटलों में रहने और खाने के चक्कर में मजदूरों के जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ जाता था.

ऐसे में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि रोजगार के लिए यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो. इसे लेकर सभी बड़े स्टेशनों व बस पड़ाव पर श्रमिक विश्राम गृह बनाया जाएगा. इससे हमारे प्रदेश के मजदूर निर्भीकता से काम कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि मजदूरों के साथ विभाग पूरी तरह खड़ा है. मजदूरों के विकास के साथ-साथ उन्हें शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

श्रम मंत्री ने चतरा को भी तीन आईटीआई कॉलेज की बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा है कि चतरा जिला मुख्यालय समेत प्रतापपुर और हंटरगंज प्रखंड में जल्द ही तीन आईटीआई कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है. कॉलेज खोलने को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कर कक्षा की भी शुरुआत कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details