झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला कारोबारी का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पुलिस को दी कई अहम जानकारी - चतरा पुलिस ने कारोबारी के हत्यारों को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली संगठन टीपीसी के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली ने खलारी के कोयला कारोबारी को लेवी के पैसे नहीं देने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

Killer of coal businessman arrested in chatra
हत्यारा हुआ गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2020, 1:02 PM IST

चतरा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली संगठन टीपीसी का सहयोगी जयसूर्या कुमार उर्फ सूर्या उर्फ जयश्री को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है. पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सूर्या टीपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू का करीबी है और वह क्षेत्र के कोयला कारोबारी से टीपीसी के लिए लेवी वसूलता था.

देखें पूरी खबर
पिपरवार के पुरनाडीह कांटा घर मे 6 अक्टुबर 2019 को लेवी नहीं देने के लिए टीपीसी ने खलारी के कोयला कारोबारी साबिर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दिया था. इस हत्या को लेकर पिपरवार थाना में टीपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू सहित सूर्या, नरेश गंझू, विनय खलखो सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढे़ं-राज्यसभा चुनाव: सूबे की 2 सीट पर 3 उम्मीदवार, कमजोर कड़ी पर पक्ष-विपक्ष की नजर

वहीं, चतरा एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ टंडवा ने नेतृत्व मे टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमे सूर्या को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पूछताछ में सूर्या ने कई मामलों का खुलासे किया है जिस पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details