झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरवार भोक्ता समाज ने सत्यानंद भोक्ता के सामाजिक बहिष्कार का लिया फैसला, मंत्री ने कहा- उनसे है समाज की पहचान

मंत्री सत्यानंद भोक्ता से खरवार भोक्ता समाज संघ नाराज है. खरवार समाज भोक्ता समाज विकास संघ ने उनका सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया(Kharwar Bhokta Samaj decided to boycott minister) है. उन पर समाज की व्यवस्था से हटकर कार्य करने का आरोप लगाया है. हालांकि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनसे ही भोक्ता समाज की पहचान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 12:19 PM IST

चतरा: खरवार भोक्ता समाज विकास संघ की बैठक प्रखंड कार्यालय के पास स्थित नीलांबर पीतांबर भवन में हुई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में मुख्य रुप से झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के खिलाफ कड़ी निंदा का प्रस्ताव लाया गया.

निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद का गलत उपयोग कर अपने पुत्र का विवाह जानबूझकर गैर समाज की लड़की से करवा रहे हैं. ऐसा कर मंत्री समाज की पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जो समाज के विरुद्ध एक चुनौती है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने मंत्री पद का गलत प्रयोग कर समाज को हमेशा नुकसान पहुंचाने का कार्य करते रहे हैं. इसलिए समाज अपने सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप निर्णय लेते हुए मंत्री एवं मंत्री के पूरे परिवार को समाज की ओर से सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लेता है(Kharwar Bhokta Samaj decided to boycott minister).

खरवार भोक्ता समाज विकास संघ का निर्देश

सामाजिक निर्णय के तहत उनके घर परिवार से ताल्लुकात नहीं रखा जाएगा. मंत्री के घर मरनी, जीनी, शादी विवाह सहित हर समाजिक कार्यों से समाज दूर रहेगा. मंत्री सत्यानंद भोक्ता से समाज बेटी रोटी का कोई संबंध नहीं रखेगा. मंत्री के घर आयोजित किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में जो भी समाज के लोग निर्णय के विरुद्ध जाएंगे, उनका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. चतरा जिला समिति द्वारा की गई कार्रवाई समाज हित में उचित है. केंद्रीय समिति द्वारा इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए समाज के लोगों को इस निर्णय का पालन करने का निर्देश दिया जाता है.

इसके बाद बैठक में समाज की ओर से रांची में आयोजित खरवार भोक्ता स्वाभिमान सह आभार महारैली कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. महारैली को लेकर जोर शोर से तैयारी करने और चतरा जिले से 50 हजार की संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला सचिव विजय कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार भोक्ता, कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र भोक्ता, छोटू भोक्ता, वासुदेव गंजू मार दी गंजों, सहित सभी कई प्रखंडों के प्रखंड पदाधिकारी उपस्थित थे.

बता दें कि बैठक की अध्यक्षता खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह भोक्ता ने की. जबकि बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर भोक्ता ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, केंद्रीय सदस्य नरेश गंझू उपस्थित थे.

समाज मंत्री पद का नहीं मंत्री के कृत्य का कर रहा विरोध: खरवार भोक्ता विकास संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह भोक्ता ने कहा कि भोक्ता समाज मंत्री पद का विरोध नहीं कर रहा है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के कृत्य का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी समाज में शादी विवाह के लिए एक व्यवस्था निर्धारित की गई है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता इस सामाजिक व्यवस्था को तोड़ रहे हैं. समाज के सभी लोग अगर इस तरह से गैर समाज में शादी करने लगेंगे तो ना तो समाज बचेगा और ना ही सामाजिक समरसता. इसलिए ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना जरूरी है. चाहे वह मंत्री हो या संतरी.


भोक्ता, मतलब सत्यानंद भोक्ता होता हैःभोक्ता समाज की ओर से सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में भोक्ता की पहचान सत्यानंद भोक्ता से है. भोक्ता का मतलब सत्यानंद भोक्ता होता है और वह स्वयं भोक्ता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. भोक्ता समाज के प्रदेश अध्यक्ष साहेब राम भोक्ता हैं. जबकि जिलाध्यक्ष सरोज भोक्ता हैं. जो लोग उन्हें समाज से बहिष्कृत कर रहे हैं वे लोग स्वयं भोक्ता समाज से बहिष्कृत हैं. उनके शादी समारोह में भोक्ता सामाज के साथ साथ सभी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं.

घृतढ़ारी व प्रीतिभोज कारी में, आठ को गिरिडीह में होगी शादीःमंत्री सत्यानंद भोक्ता के तृतीय सुपुत्र मुकेश भोक्ता की शादी गिरिडीह के प्रकाश बैठा की पुत्री रश्मि कुमारी के साथ हो रही है. पांच दिसंबर को लग्न की रस्म पूरी हुई. छह दिसंबर को मड़वा और हल्दी लेपन का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया. सात दिसंबर को मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पैतृक आवास कारी गांव में घृतढ़ारी एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है. जबकि आठ दिसंबर को कारी गांव से गिरिडीह के लिए बरात निकलेगी. गिरिडीह के सीहोडीह में आशीर्वाद रिसोर्ट में शादी का कार्यक्रम निर्धारित है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शादी समारोह में होंगे शामिलःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे मुकेश भोक्ता की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आज सत्यानंद भोक्ता के पैतृक आवास कारी गांव पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री 1:30 बजे हवाई मार्ग से सीधे कारी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कारी गांव में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम डीसी अबू इमरान, एसपी राकेश रंजन सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कारी गांव पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों की देखरेख में कारी गांव में हेलीपैड का निर्माण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details