चतरा: जिले के सिमरिया विधानसभा में 12 दिसंबर को चुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों का ने अपनी जीत के लिए जद्दोजहद तेज कर दिया है. सिमरिया में भी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें वो बीजेपी पर जमकर बरसे.
विधानसभा चुनाव के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी बयानबाजी भी तेज हो रही है. जेवीएम प्रत्याशी रामदेव भोक्ता ने कहा कि 65 प्लस पार का नारा को बुलंद करने वाली बीजेपी सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा ही दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं ने विकास के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों के माध्यम से गरीबों के पैसे लूट लिए हैं, जिसका पर्दाफाश इस चुनाव में हो रहा है. रामदेव भोक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार की विफलता ही जेवीएम की सफलता है.