चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल के आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट के शिवपुर रेलवे साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड होन्हे में जेपीसी उग्रवादियों ने देर रात गोलीबारी की. इस दौरान एक हाइवा चालक को भी गोली मार दी. जिसके बाद घायल चालक को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बिना इजाजत काम नहीं करने की धमकी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मौके पर पर्चा छोड़कर जेपीसी उद्रवादियों ने घटना की जिम्मेवारी ली है. साथ ही परियोजना के डीओ होल्डर और लिफ्टर को बगैर इजाजत काम नहीं करने की धमकी दी है. लेटर में कहा है कि रैयतों को मुआवजा दिए बगैर कोयले का उत्पादन और डिस्पैच किया जा रहा है. ऐसे में संगठन के निर्देशों की अवहेलना करने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-नक्सली कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट, 2017 में किया था सरेंडर
टीएसपीसी और माओवादियों पर लगाए आरोप
जेपीसी नक्सलियों ने टीएसपीसी और माओवादियों पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. नक्सलियों ने पुलिस पर भी जमीन के बदले मुआवजे की मांग कर रहे रैयतों को फर्जी मुकदमा में फंसाकर जबरन कोल उत्पादन और डिस्पैच कराने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में दूसरे दिन भी दो पक्षों में झड़प, 1 की मौत, एक घायल
टीपीसी और माओवादी आम जनता को कर रहे गुमराह
जेपीसी उग्रवादी संगठन ने कहा कि टीपीसी और भाकपा माओवादी आम जनता को गुमराह कर रहे हैं. सीसीएल ठेकेदार और उद्योगपति से पैसा लेकर अपनी संपत्ति अर्जित करने में तुले हुए हैं, इसे मार कर भगा देंगे. जेपीसी उग्रवादियों ने कहा है कि 11 अक्टूबर से सीसीएल के सभी कार्य बंद रहेंगे. बता दें कि कोल परियोजना में उग्रवादी संगठन का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. 6 अक्टूबर को पूर्णाडीह कोल परियोजना में टीपीसी ने लिफ्टर साबिर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.