चतरा: राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने हंटरगंज पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा और एनडीए सरकार को विकास विरोधी बताते हुए गरीबों, असहायों और विलुप्त प्राय प्रजातियों को आतंकवादी घोषित करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
बीजेपी पर गंभीर आरोप
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार देश में एनआरसी एक्ट लागू कर आदिवासियों, शेड्यूल कास्ट, पिछड़ा और मैन्यूरिटी के लोगों को देश में नहीं रहने देना चाहती. क्योंकि इस एक्ट के लागू होने से देश में निवास करने वाले गरीब और बेघर लोगों को सूची में नाम नहीं रहने के कारण आतंकवादी घोषित कर देश से निकाला दिया जाएगा.