चतरा: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता जिले के कुंदा दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में गए झारखंडी मजदूरों का अब दूसरे प्रदेशों में शोषण नहीं होगा. मजदूरों और फैक्ट्री, प्लांट संचालकों के बीच सक्रिय बिचौलियों पर लगाम कसने को ले सरकार पूरी तरह से गंभीर है. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि घर परिवार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में मेहनत करने वाले मजदूरों को उनका उचित अधिकार मिले, इसे लेकर सरकार जल्द ही नया कठोर श्रम कानून बनाने जा रही है.
'कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा'
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस कानून के तहत दूसरे प्रदेशों में स्थापित बड़ी कंपनियों, फैक्ट्रियों और प्लांटों को जरूरत के अनुरूप राज्य सरकार मजदूर उपलब्ध कराएगी. सरकार के इस नए कानून के अंतर्गत जरूरतमंद कंपनियों, प्लांटों और उद्योग घरानों को सरकार के साथ एमओयू करना होगा. जिसमें मजदूरों को हर माह कम से कम बीस हजार रुपए मजदूरी भुगतान करने के साथ-साथ सरकार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की शर्त राज्य सरकार कंपनियों के साथ रखेगी.
ये भी पढ़ें-PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, CM हेमंत सोरेन ने रखी अपनी बात