झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइकिल से बंगाल से चतरा आ रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत, दुर्गापुर अस्पताल में रखा है शव - झारखंड के मजदूर की बंगाल में मौत

टंडवा के मजदूर की बंगाल में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल उसके शव को दुर्गापुर में रखा गया है. परिजन जिला प्रशासन से शव वापस लाए जाने की गुहार लगा रहे हैं.

Road accident, Jharkhand worker died in Bengal, Chatra district administration, सड़क हादसा, झारखंड के मजदूर की बंगाल में मौत, चतरा जिला प्रशासन
सड़क पर पड़ा युवक का शव

By

Published : May 9, 2020, 7:49 PM IST

चतरा: टंडवा के मजदूर की बंगाल में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. साइकिल से चतरा आने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से घटना घटी.

ये भी पढ़ें-2019 में नियुक्त शिक्षकों को अबतक नहीं मिला वेतन, सीएम से भुगतान की मांग

बता दें कि बंगाल के दुर्गापुर अस्पताल में पड़े मजदूर के शव को परिजनों ने जिला प्रशासन से घर लाए जाने की गुहार लगाई है. जिला परिषद सदस्य ने प्रशासन और अधिकारियों पर लगाया परमिशन देने के नाम पर टाल मटोल करने का आरोप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details