झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के गया से हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोक्ता गिरफ्तार, चतरा पुलिस को मिली कामयाबी - हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोक्ता

चतरा की इटखोरी पुलिस(Itkhori Police) ने हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और डेगन को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया.

jharkhand police arrested hardcore naxalite degan singh bhokta from bihar
चतरा: बिहार के गया जिले से हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोगता की गिरफ्तारी, इटखोरी पुलिस को मिली कामयाबी

By

Published : Jul 15, 2021, 7:26 PM IST

चतरा:इटखोरी पुलिस ने हार्डकोर नक्सली(hardcore naxalite) डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में लगी थी. गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. डेगन सिंह को बिहार से झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डेगन पहले से कई अपराधों में नामजद है.

इसे भी पढ़ें-गुमला का मरवा जंगल बना नक्सलियों का सेफ जोन, कदम कदम पर बिछाया मौत का सामान

हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोक्ता को पुलिस ने बिहार के गया जिला बाराचट्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन(Itkhori police station in-charge Niranjan) कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली डेगन सिंह भोक्ता गांव में है. इसके बाद संयुक्त रूप से इटखोरी थाना पुलिस, बाराचट्टी थाना पुलिस और एसएसबी(SSB) के जवानों ने कार्रवाई करते हुए नक्सली डेगन सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया.

काफी समय से फरार चल रहा था नक्सली

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नक्सली थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव(Belhari Village) में 2019 में अपने साथियों के साथ हथियार के साथ आम जनता के बीच दहशत फैलाने और विधानसभा चुनाव 2019 में बांधा उत्पन्न करने के मामले में नामजद था. पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार(Police Inspector Shiv Prakash Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली इटखोरी थाना कांड संख्या 123/2019 में डेगन सिंह भोगता फरार चल रहा था. यह कांड नक्सलियों की ओर से अंजाम दिए जाने से संबंधित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details