झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर दास उड़ाते रहे हाथी, अब चुनाव में जनता उनको उड़ाएगीः जयप्रकाश नारायण यादव - nomination ceremony of Satyanand Bhokta in chatra

चतरा विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता के नामांकन समारोह में आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

समारोह में जयप्रकाश नारायण

By

Published : Nov 12, 2019, 1:29 PM IST

चतरा: महागठबंधन प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता के नामांकन समारोह में शिरकत करने चतरा पहुंचे आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि रघुवर सराकर के शासनकाल में सिर्फ अन्याय और अत्याचार हो रहा है. अपने कार्यकाल में रघुवर दास हाथी उड़ाने में मशगूल रहे और इस बार जनता उन्हें ही उड़ा देगी.

देखें पूरी खबर


रघुवर सरकार ने भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा

जनसभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश नारायण यादव ने बीजेपी हटाओ, झारखंड बचाओ, रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर तुली है. यहां गरीबों के नाम पर योजनाएं क्रियान्वित कर उसका बंदरबांट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, हटिया से अजय नाथ शाहदेव लडे़ंगे चुनाव


अडानी-अंबानी को दी जमीन
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि प्रदेश में रोजगार और अधिकार मांग रहे युवाओं और महिलाओं के साथ सरकार छलावा करते हुए उनपर अत्याचार कर रही है. यहां गरीबों का उत्थान करने के बजाय सरकार अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों के एजेंट के रूप में काम कर रही है. इस चुनाव में उन्हें अपने किए का फल जरूर मिलेगा और जनता उन्हें खटिया-बटिया बांधकर विदा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details