झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जल सहिया संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 25 को करेंगी सीएम आवास का घेराव - सीएम आवास का घेराव

चतरा में जल सहियाओं ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में मानदेय का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन चतरा में मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर विचार नहीं गया तो बाध्य होकर वो 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

जल सहिया संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Sep 17, 2019, 7:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 10:39 PM IST

चतरा: झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले की जल सहिया बहनों ने सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. मानदेय भुगतान और पोशाक वितरण समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलित जल सहियाओं ने चतरा में सरकार और जिला प्रशासन की कार्यशैली के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली और समाहरणालय के मुख्य द्वार को जाम कर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

मानदेय का भुगतान
संघ के प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानदेय का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन चतरा में मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. इसके अलावा सभी जिलों में पोशाक का वितरण भी किया जा चुका है, लेकिन चतरा में जब बाध्य होकर घेराव किया गया तो मात्र एक-एक पीस साड़ी का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर जल सहिया बहनों को बुलाया तो जाता है, लेकिन यात्रा भत्ता तक नहीं दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-RU-DSPMU में छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साह, मोरहाबादी कैंपस में दिखी छात्र संगठनों की गहमागहमी

मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अन्य जिलों की तरह चतरा में भी सरकार की ओर से संचालित 'चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' कार्यक्रम संचालित कर सफल बनाया गया. इस योजना में जल सहियाओं को रोजाना 200 भत्ता देना था, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से एक रुपया भी भुगतान नहीं किया गया. मौके पर सहिया बहनों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन की कार्यशैली और नीतियों के विरुद्ध बाध्य होकर 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2019, 10:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details