झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार - चतरा में अंतरराज्यीय अफीम तस्कर

चतरा पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के सदस्य मोहम्मद इरफान को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने स्कूटी के अलावा 1 किलो 940 ग्राम अफीम बरामद किया है.

Interstate opium smuggler Mohammad Irfan arrested in chatra
अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:07 PM IST

चतरा: जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस पूरी तरह एक्शन में है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के अफीम तस्करों के खिलाफ सदर थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास वाहन जांच के दौरान सुरक्षाबलों ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के सदस्य मोहम्मद इरफान को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर
गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने स्कूटी के अलावा 1 किलो 940 ग्राम अफीम बरामद किया है. सदर थाने में एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह का अफीम तस्कर मोहम्मद इरफान बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी करने वाला है.

इसे भी पढ़ें-नए साल के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा, कोरोना से निजात के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे 99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर सघन वाहन चेकिंग चलाई गई. इस दौरान अफीम के साथ तस्कर इरफान को दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के तार विभिन्न राज्यों के तस्करों से जुड़े हैं, जो जिले के विभिन्न इलाकों से अफीम की खरीद कर उन्हें सप्लाई करता था.

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details