झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IRB-3 के मुख्यालय का हुआ उद्घाटन, चतरा की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा आइआरबी

चतरा में नवनिर्मित इंडियन रिजर्व बटालियन कैंप का उद्घाटन किया गया. कैंप का उद्घाटन एसपी अखिलेश वी वारियर ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने आइआरबी के जवानों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही ग्रामीणों से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील भी की.

मुख्यालय का उद्घाटन करते एसपी

By

Published : Jul 16, 2019, 2:22 PM IST

चतरा: रूद्र कला खुर्द गांव में बने नवनिर्मित इंडियन रिजर्व बटालियन कैंप का एसपी अखिलेश वी वारियर ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में अधिकारियों और जवानों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कैंप में पौधारोपण भी किया.

वीडियो देखें

कैंप के उद्घाटन के बाद एसपी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया. सभा में एसपी ने आइआरबी के जवानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहायता से ही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाया जा सकता है.

मौके पर अभियान एसपी निगम प्रसाद, टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम, डीएसपी मुख्यालय वरूण देवगम, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, आइआरबी के एम तिग्गा समेत कई पुलिस जवान उपस्थित थे.

गौरतलब है कि जिले में आईआरबी 3 के मुख्यालय के उद्घाटन से पुलिस को न सिर्फ नक्सल अभियान संचालन में सहूलियत होगी बल्कि इससे कानून व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details