चतरा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सिमरिया अनुमंडल स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में बच्चियों को इस कड़ाके की ठंड में स्वेटर उपलब्ध नहीं कराया गया था. जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर दिखाने के बाद कल्याण विभाग हरकत में आया और मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय के बच्चियों को स्वेटर उपलब्ध करवा दी गयी.
अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में बच्चियों को गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं होने से ठंड और सीतलहरी के कारण ठिठुर रही थी. आवासीय विद्यालय में 100 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं. विद्यालय की बच्चियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया था कि ठंड में स्वेटर नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही थी.